अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के मेगास्टार हैं लेकिन जितान मशहूर बिग बी हैं लगभग उतना ही मशहूर उनका बंगला जलसा भी है जिसमें वो अपने पूरी फैमली के साथ रहते हैं तो चलिए देखते है जलसा की कुछ खास तस्वीरें बिग बी के घर में तमाम सोफा और काउच हैं बिग बी का बेडरुम डिजाइन बेहद क्लासी और रॉयल है उन्होंने घर में बेहद खूबसूरत पूजा रुम भी है इसके अलावा बिग बी के घर में बड़ा स्विमिंग पूल भी है बिग बी के घर में बेहद बड़ा और खूबसूरत फोटो गैलरी भी है पूरे घर में तमाम बड़ी और मशहूर आर्टिस्ट की पेंटिंग से सजाया गया है