अमिताभ बच्चन का लिवर 75 प्रतिशत तक डैमेज हो चुका है. वह इस समय सिर्फ 25 प्रतिशत लिवर कैपिसिटी पर जीवित हैं. लिवर सिरोसिस ने अमिताभ बच्चन का लिवर खराब कर दिया है. ये बीमारी तब होती है, जब लिवर लंबे समय से खराब चल रहा होता है. इस बीमारी की वजह से हेल्दी टीशूज डैमेज होने लगते हैं. इस बीमारी में लिवर अपना काम सही तरीके से नहीं कर पाता. लिवर सिरोसिस के लक्षण लिवर के खराब हो जाने के बाद दिखाई देते हैं. 1982 में फिल्म 'कुली' की शूटिंग के दौराम अमिताभ बच्चन जख्मी हो गए थे. उन्हें हेपेटाइटिस-बी से इन्फेक्टेड व्यक्ति का खून चढ़ाया गया था. हेपेटाइटिस-बी इन्फेक्शन ने ही उनके लिवर को 75 प्रतिशत तक खराब कर डाला.