जया बच्चन और अमिताभ बच्चन की शादी को 50 साल पूरे हो चुके हैं

अमिताभ-जया की जोड़ी बॉलीवुड की आइकॉनिक जोड़ी कहलाती है ये दोनों पॉवर कपल हैं

लेकिन कई बार इस पॉवर कपल की भी आपस में भिड़ंत हो जाती है

एक इंटरव्यू में अमिताभ बच्चन ने बताया था कि कई बार ऐसा हुआ है जब जया को बिग बी की फिल्म पसंद न आईं हो

ऐसे में जया बच्चन मूवी ट्रायल के दौरान वहां से गुस्से में वॉकआउट कर जाती हैं

बिग बी ने बताया था-ऐसा कई बार हुआ है जया मेरी सबसे बड़ी क्रिटिक हैं

अमिताभ बच्चन ने कहा था- कई बार हुआ जब हम फिल्म के ट्रायल पर गए हों और फिल्म देख जया ने कहा हो- ये किस तरह की फिल्म कर रहे हैं आप

गुस्से में वो फिल्म छोड़कर आती थीं और फिर घर में उनका सारा गुस्सा मुझपर निकलता था

हंसते हुए बिग बी ने बताया था- फिर कोई न कोई प्रॉब्लम शुरू हो जाती थी

अमिताभ ने कहा था कि जया पहले ही बता देती हैं कि किसके साथ काम करना ठीक रहेगा, वह सटीक भी बैठ जाता है