बॉलीवुड के शहंशाह हैं अमिताभ बच्चन ट्विटर ने एक बड़ा कदम उठाते हुए अनपेड अकाउंट वाले सेलेब्स के ट्वीटर से ब्लू टिक हटा लिए हैं सभी वेरिफाइड अकाउंट से अब फ्री ब्लू टिक हट चुके हैं ऐसे में अब बिग बी का ब्लू टिक भी उनके पास नहीं रहा है इस पर अमिताभ ने एक मज़ेदार ट्वीट किया है अमिताभ बच्चन ने लिखा- ए twitter भइया ! सुन रहे हैं ? अब तो पैसा भी भर दिये हैं हम अमिताभ ने कहा कि अब उन्हें ब्लू टिक वापस कर दिया जाए ताकि लोग जान जाएं कि वो ही हैं अमिताभ ने यह भी लिखा कि उन्होंने हाथ तो जोड़ ही लिए हैं अब क्या पैर भी जोड़ने होंगे ? यूज़र्स अमिताभ के इस ट्वीट पर मज़ेदार कमेंट्स कर रहे हैं