बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन के दुनिया भर में करोड़ों फैंस हैं

लेकिन काफी कम फैंस उनके असली नाम के बारे में जानते होंगे

अमिताभ का जन्म 11 अक्टूबर 1942 को प्रयागराज में हुआ

जन्म पर उनका नाम इंकलाब श्रीवास्तव रखा गया

इंकलाब श्रीवास्तव नाम उनके पिता हरिवंश राय बच्चन ने रखा था

हरिवंश राय बच्चन ने इंकलाब नाम इंकलाब जिंदाबाद नारे से इंस्पायर्ड होकर रखा था

लेकिन बाद में कवि सुमित्रानंदन पंत के कहने पर अमिताभ रख दिया

भारत में जाती के ऊपर चलत्ते भेदभाव के विरोध में उन्होंने अपना सरनेम भी छोड़ दिया

और श्रीवास्तव की जगह अपना पेन नाम 'बच्चन' इस्तेमाल करना शुरू किया

स्कूल के एडमिशन के समय भी अमिताभ के नाम के पीछे बच्चन ही लिखा गया