शाहरुखान फिल्म जवान को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं फिल्म में शाहरुख और नयनतारा की जोड़ी अब दर्शकों की फेवरेट जोड़ी बन चुकी है लेकिन क्या आपको पता है दोनों की उम्र में 19 साल का फर्क है अतरंगी रे में अक्षय कुमार की सारा अली के साथ अतरंगी जोड़ी देखी गई थी दोनों की उम्र में 28 साल का फर्क था तो ये जोड़ी थोड़ी अतरंगी टाइप सी तो थी ही निशब्द में अमिताभ बच्चन ने सबको हैरान कर के रख दिया था इस फिल्म में 65 साल के अमिताभ ने 19 साल की जिया खान संग रोमांस कर सबको चौंका दिया था फिल्म देदे प्यार दे में अजय देवगन की गर्लफ्रेंड थीं रकुल प्रीत बता दें कि दोनों की उम्र मे 22 साल का फर्क है आमिर खान पीके में अनुष्का यानी जगत जननी के प्यार में होते हैं जबकि दोनों के उम्र में 23 साल का फासला है