अमिताभ बच्चन के रियलिटी शो केबीसी का 15 वां सीजन टीवी पर खूब सुर्खियो में है जहां हर आम आदमी इस शो में अपनी किस्मत आजमाना चाहता है वहीं अब तक ऐसे कई लोग है जिन्होंने इस गेम शो से करोड़ों रुपये जीत लिए हैं. लेकिन आज हम इस शो से जुड़ी कुछ खास बातें जानेंगे बॉलीवुड लाइफ के अनुसार केबीसी में आने के लिए कंटेस्टेंट को तीन राउड से होकर गुजरना होता है इस शो के सभी सवाल रियल टाइम होते हैं एक व्यक्ति कंप्यूटर के जरिए डिफिकल्टी लेवल को बदलता रहता है केबीसी कंटेस्टेंट की जीती हुई रकम पर 30% टैक्स कटता है मेकर्स सभी दर्शकों को फ्री में नाश्ता पानी कराते हैं शो में कैमरा के पास अंडर 18 लोगों को ही बैठाया जाता है