शादी से पहले बिग बी ने जया के लिए रखी थी ये शर्त

जया बच्चन और अमिताभ बच्चन की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है

दोनों ने अपने रिश्ते में कई उतार चढ़ाव देखे और मिलकर सामना किया

दोनों ने 3 जून 1973 में एक दूसरे का हाथ थामा था

मगर, कम लोग जानते होंगे की शादी से पहले बिग बी ने जया के सामने एक शर्त रखी थी

बिग बी ने जया से कहा था कि वो ऐसी पत्नी नहीं चाहते जो 9 से 5 काम करे

बिग बी ने कहा था कि वो काम कर सकती हैं लेकिन हर दिन नहीं

इसके अलावा सही लोगों के साथ उन्हें अच्छे प्रोजेक्ट्स चुनने होंगे

जया और अमिताभ का पहली नजर का प्यार था और इनकी मुलाकात फिल्म गुड्डी के सेट पर हुई थी

फिल्म जंजीर में दोनों ने साथ काम किया और यहीं से इनका रिश्ता निखरने लगा