बालों के लिए गुणकारी है आंवला, जानें फायदे और इस्तेमाल का तरीका

आंवला लगाने से बाल बाउंसी होते हैं

बालों को हाइड्रेट रखने के लिए आंवला तेल लगाएं

आंवला का इस्तेमाल बालों पर करने से डैंड्रफ की परेशानी दूर होती है

बालों में आंवला लगाने से झड़ते और टूटते बालों की परेशानी दूर हो सकती है

बालों में होने वाली खुजली को दूर करने में आंवला आपकी मदद कर सकता है

आंवला से उलझे बालों की समस्या दूर हो सकती है

आंवला तेल बालों पर लगाएं

आंवला, रीठा और शिकाकाई मिक्स करके बालों पर लगाया जा सकता है

आंवला पाउडर में अंडे मिक्स करके लगाने से बाल हेल्दी होते हैं