आम्रपाली और प्रवेश का नया गाना दबा के दर्द सीने में रिलीज हुआ है, जिसमें दोनों का रोमांटिक अंदाज नजर आया



इस गाने में दोनों नैन मटक्का करते नजर आए



लोगों को यह भोजपुरी रोमांटिक सॉन्ग काफी पसंद आ रहा है



इस गाने में शादी का माहौल दिखाया गया, जिसमें प्रवेश आम्रपाली के प्यार में पागल उन्हें निहारते दिखाई दिए



जब प्रवेश अपने प्यार का इजहार करते हैं तो आम्रपाली उन्हें गुस्से से देखती नजर आईं



गाने के अंत में आम्रपाली भी अपनी मोहब्बत का इजहार कर देती हैं



गाने में दोनों ही किरदारों को बेहद खूबसूरत अंदाज में दिखाया गया है



बता दें कि यह गाना भोजपुरी फिल्म साजन का है, जिसका ट्रेलर काफी पसंद किया गया



इस फिल्म में प्रवेश और आम्रपाली एक साथ लीड रोल में नजर आएंगे



इस फिल्म में आम्रपाली और प्रवेश की जोड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है