सैफ अली खान बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स में से रहे हैं हम साथ साथ हैं मूवी में सैफ ने सलमान के साथ काम किया डायरेक्टर सूरज बड़जात्या ने यूट्यूब चैनल मे फिल्म से जुड़ी कुछ बातें बताईं उन्होंने बताया कि सलमान के साथ अहम रोल निभाने पर सैफ नर्वस हो गए थे मूवी के सारे डायलॉग्स का भी सैफ रट्टा लगाते थे और एक एक सीन को करने के लिए कई रिटेक ले लिया करते थे अमृता से पूछने पर पता लगा कि सैफ रात भर खुद को शीशे में देखते रहते हैं ऐसे में डायरेक्टर ने अमृता को सैफ को नींद की गोलियां देने को कहा अगले दिन शूटिंग पर सैफ ने एक ही टेक में पूरा गाना शूट कर लिया तब डायरेक्टर ने उनको अच्छे से सोने की और स्ट्रेस न लेने की सलाह दी