सैफ अली खान और अमृता सिंह का तलाक का किस्सा सुर्खियों में रहता हैं सैफ अमृता की शादी साल 1991 में हुई थी सैफ और अमृता ने घरवालों की मर्जी के खिलाफ जाकर शादी की थी शादी के बाद इस कपल के दो बच्चे हुए. एक सारा और इब्राहिम शादी के 13 साल बाद 2004 में इस कपल का तलाक हो गया था तलाक के बाद दोनों बच्चों की कस्टडी अमृता के पास आई ऐसे में अमृता ने सैफ से करोड़ों की एलिमनी की मांगी थी एलिमनी में 5 करोड़ रुपए की डिमांड की गई थी जिसे सैफ ने दो किश्त में उतारा साथ ही इब्राहिम के 18 साल का होने तक हर महीने एक लाख देने की डिमांड की इन सबके बाद साल 2012 में सैफ ने करीना कपूर से शादी कर ली थी