पंजाब के अमृतसर में स्थित स्वर्ण मंदिर दुनिया के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले धार्मिक स्थानों में से एक है

यहां दुनियाभर से तकरीबन एक लाख लोग मत्था टेकने के लिए आते हैं

इस जगह की जो सबसे बड़ी खासियत है, वह मंदिर की रसोई है

यह दुनिया का सबसे बड़ा फ्री किचन माना जाता है

यहां लंगर हॉल में हर दिन लगभग 75,000 से 1 लाख लोग निःशुल्क खाना खाते हैं

धार्मिक मौकों पर ये संख्या लाख से ऊपर चली जाती है

लंगर में खिलाया जाने वाला खाना पूरी तरह से शाकाहारी होता है

इसमें आमतौर पर रोटी, दाल, सब्जी और कुछ मीठा होता है

श्रद्धालुओं की संख्या को ध्यान में रखते हुए 12,000 किलो आटे से दिनभर में लगभग 2 लाख चपातियां बनाई जाती हैं

इसके लिए ऑटोमेटिक रोटी मेकर भी इस्तेमाल किया जाता है.