एमी जैक्सन- एड वेस्टविक ने अपने रिलेशन को सोशल मीडिया पर ऑफिशियल किया एमी जैक्सन अपने रिलेशन को लेकर लाइमलाइट में छाई रहती हैं एमी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक सेल्फी शेयर की थी फोटो में दोनों की बॉन्डिंग देखने को मिल रही थी ये कपल स्पेन में छुट्टियां मना रहा हैं एमी जैक्सन- एड वेस्टविक की डेटिंग खबर कई दिनों से सामने आ रही थी एमी आखिरी बार रजनीकांत स्टारर '2.0' में नजर आई थीं एमी ने 'सिंह इज़ ब्लिंग' और 'एक दीवाना था' जैसी फिल्मों में काम किया हैं अपनी फोटोज़ से एमी सोशल मीडिया पर मचाती हैं तहलका एमी इस फोटो में दे रही हैं कमाल का पोज़