एमी जैक्सन जब बॉलीवुड में आई थीं तो उनकी क्यूटनेस और खूबसूरती का हर कोई फैन हो गया था लेकिन आज आप उसी एक्ट्रेस को पहचान नहीं पाएंगे सिंह इस ब्लिंग में एमी अक्षय कुमार के साथ दिखी थीं हाल ही में एमी जैक्सन ने अपने इंस्टा से कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वह पहचानी नहीं जा रहीं तस्वीरों के देख कर उनके फैंस भी उनसे पूछने लगे कि क्या एमी ने कोई फेशियल सर्जी की है या ये मेकअप है हालांकि कई फैंस कहते दिखे कि मेकअप से चेहरे पर इतना बदलाव पॉसिबल नहीं है इस दौरान कई लोग उन्हें ट्रोल भी करते दिखे एक ने मजाक उड़ाते हुए कहा-क्या से क्या हो गए देखते देखते एमी की ये फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं फैंस उन्हें उनके पुराने लुक के लिए खूब याद कर रहे हैं एमी एक दीवाना था और सिंह इज ब्लिंग में नजर आई थीं इन फिल्में में अपनी खूबसूरती से उन्होंने अपने लाखों फैंस बनाए थे