अनंत अंबानी इन दिनों अपने बढ़े हुए वजन को लेकर चर्चा में हैं

हालांकि एक वक्त ऐसा था जब अनंत ने 108 किलो वजन कम कर लिया था

नीता अंबानी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि अनंत का वजन क्यों बढ़ जाता है

दरअसल अनंत को अस्थमा की परेशानी है

ऐसे में वो अनंद को दवाएं जैसे स्टेरॉयड का सहारा लेना पड़ता है

इसी वजह से अनंत का वजन तेजी से बढ़ जाता है

अनंत ने महज 18 महीने में 108 किलो वजन कम कर लिया था

जिसके लिए वो 5-6 घंटे वर्कआउट करते थे, 21 किमी वॉक करते थे

अनंत योगा किया करते थे और वेट की ट्रेनिंग लेते थे

वो फंक्शनल ट्रेनिंग और कार्डियो किया करते थे

साथ ही अनंत हाई प्रोटीन और जीरो-शुगर डाइट पर चले गए थे