मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी ने एक बार 108 किलो वजन कम किया था

रिपोर्ट के अनुसार अनंत वजन कम करने के लिए 5-6 घंटे एक्सरसाइज करते थे

साथ ही अनंत स्पेशल डाइट भी फॉलो किया करते थे

अनंत को क्रॉनिक अस्थमा के चलते हाई डोज दवाएं लेनी पड़ती थीं

इसी वजह से उनका वजन बहुत ज्यादा बढ़ गया था

इसका खुलासा खुद अनंत अंबानी की मां नीता अंबानी ने किया था

मोटापे की वजह से अनंत ट्रोल होने लगे, फिर उन्होंने वेट लॉस करने की ठानी

उस वक्त अनंत अंबानी की उम्र महज 18 साल थी

रिपोर्ट कि मानें तो महज 18 महीनों में अनंत अंबानी ने 108 किलो वजन कम कर लिया था

तब अनंत की फिटनेस को देख सलमान खान और धोनी ने भी उनकी तारीफ की थी