मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी एक साथ ढेरों काम करती हैं

इसी के साथ ही वे खुद की पर्सनालिटी का भी खूब ख्याल रखती हैं

नीता बताती हैं कि उन्होंने वेट पुटऑन कर लिया था लेकिन उन्होंने 18 किलो वजन घटा भी लिया

वो भी सिर्फ बेटे अनंत अंबानी की बदौलत

नीता अंबानी बेटे अनंत को खुद पर काम करते देखती थीं
तो वे उनकी भी इंस्पिरेशन बन गए


ऐसे में नीता अंबानी ने 18 किलो वजन कम किया

पहले जब अनंत और ईशा को नीता ने जन्म दिया था उस वक्त भी उनका वजन 90 किलो हो गया था

तब भी नीता ने खुद पर काम किया और वापस शेप में आकर दिखाया

टीओआई के मुताबिक, नीता ने बताया था उन्होंने 18 किलो वजन बेटे अनंत को देख कर घटाया

उस वक्त अनंत खुद भी अपना वेट लूज कर रहे थे तब ही नीता ने भी उन्हें जॉइन कर लिया था

नीता अपने डे शेड्यूल को लेकर बहुत स्ट्रिक्ट हैं वे रोज 40 मिनट कोई न कोई फिजिकल एक्टिविटी करती हैं

वे हेल्दी खाना खाती हैं, डाइट फॉलो करती हैं ऐसे नीता फिट रहती हैं