अनन्या पांडे की कजिन सिस्टर अलाना पांडे की प्री-वेडिंग सेरेमनी शुरू हो चुकी है अलाना ने मेहंदी सेरेमनी के लिए मिंट कलर का लहंगा चूज किया था मांग टीका पहने, चेहरे पर स्माइल लिए अलावा किसी परी से कम नहीं लगीं अलाना ने इस दौरान अपनी मां डियाने पांडे संग जमकर पोज दिया पिच कलर के लहंगे में अलाना की मां भी बेहद खूबसूरत लगीं अलाना की मां डियाने पांडे फिटनेस ट्रेनर हैं अहान पांडे भी अलाना के होने वाले पति आइवर संग पोज देते दिखे अहान के होने वाले जीजा आइवर मिंट इंडो वेस्टर्न आउटफिट में काफी हैंडसम लगे अहान पांडे भी पीच कलर के इंडो वेस्टर्न में स्मार्ट लगे अलविरा अग्निहोत्री अपने पति अतुल अग्निहोत्री संग अलाना की मेहंदी सेरेमनी में शामिल होने पहुंचीं