अनन्या पांडे ने इस धनतेरस पर नया घर खरीदा खुशी-जाह्नवी इस धनतेरस ट्रेडिशनल लुक में स्पॉट हुए धनतेरस विश करते हुए सोनम ने पति-बेटे की फोटो शेयर की करण जोहर ने भी अपने बच्चे रूही और यश संग फोटोज शेयर की सारा ने भाई और मां संग ट्विनिंग करते हुए फोटो शेयर की इस धनतेरस पर वरुण ने सबसे उनकी कुछ पुरानी यादें शेयर की धर्मा ऑफिस की पूजा में सिद्धार्थ चिकनकारी कुर्ते में स्पॉट हुए मनीष पॉल को भी पूजा के लिए धर्मा ऑफिस के बाहर देखा गया कटरीना ने भी धनतेरस पर अपनी और सलमान की फोटो शेयर की धनतेरस पर सोहा ने भी अपने घर रंगोली बनायी