अनन्या पांडे एक्टिंग के साथ साथ अपने कर्वी फिगर के लिए भी सुर्खियां बटोरती हैं सिज़लिंग फिगर अनन्या की खूबसूरती को चार चांद लगा देता हैं अनन्या पांडे हेल्दी डायट प्लान के अलावा एक स्ट्रिक्ड वर्कआउट रिज़ीम भी फॉलो करती हैं अपने वर्कआउट में एक्ट्रेस कार्डियो एक्सरसाइज़ वेट ट्रेनिंग के अलावा डांस और योगा को शामिल करती हैं अनन्या फ्रेश हेल्दी और पौष्टिक आहार लेना पसंद करती हैं नाश्ते में अनन्या 2 एग व्हाइट के साथ लो फैट मिल्क लेती हैं दोपहर में एक्ट्रेस को सब्जी रोटी दाल के साथ ग्रिल्ड फिश खाना पसंद है शाम के वक्त अनन्या नट्स के साथ फिल्टर कॉफी पीना पसंद करती हैं रात में एक रोटी के साथ सब्ज़ी और सलाद लेती हैं इसके अलावा अनन्या खुद को हाइड्रेट रखने के लिए दिन भर में खूब सारा पानी पीती हैं