इतिहास के प्रेमी किस्सों में सलीम-अनारकली का जिक्र भी होता है अनारकली का असली नाम नादिरा बेगम था अनारकली अकबर की कनीज बनी थी अनारकली अकबर की पत्नियों में से एक थी जब शहजादा सलीम को अनारकली से इश्क है तो अकबर खफा हुए दोनों को रोकने के लिए तमाम कोशिशें हुईं अकबर जब नाकाम हुए तो अनारकली को दीवार में चुनवाने का हुक्म दिया किताब ‘तारीख-ए-लाहौर’ में इस बात का जिक्र है अनारकली की कब्र पर 1599 अंक दर्ज है यह अंक उसकी मौत का साल है