भारत के हर दिशा में अनेकों मंदिर हैं जो हमारे भारत की पुरानी सभ्यता और कला को दर्शाते हैं हर मंदिर में अलग- अलग भगवान की पूजा की जाती है लोग यहां पर ईश्वर के अनेकों रूपों का दर्शन करने आते हैं तो आइए जानते हैं कुछ प्रसिद्ध मंदिरों के बारे में तिरुपति मंदिर सबसे अद्भुत और शक्तिशाली में से एक है. विरुपाक्ष मंदिर भोलेनाथ का सबसे प्राचीन मंदिर है. अयप्पा भगवान का सबरीमाला मंदिर पहाड़ पर है जो अपनी कला के लिए प्रसिद्ध है. चामुंडेश्वरी मंदिर माता पार्वती का शक्तिपीठ है. कालिकम्बल मंदिर में भगवान कामदेसरवर विराजित है जो सभी मनोकामना पूर्ण करते हैं. नंजुंदेश्वरके मंदिर में शिव जी विराजित है इनके दिव्य दर्शन के लिए लोग दूर से आते हैं.