टीवी के कई एक्टर्स अनुपमा का साथ छोड़ चुके हैं शो में राखी दवे का किरदार निभाने वाली तसनीम शेख अचानक गायब हो गईं कुमकुम भाग्य के लिए रुशाद राणा ने अनुपमा को छोड़ दिया अनुपमा की देविका यानी जसवीर कौर भी अचानक शो से गायब हो गईं अलमा हुसैन अनुपमा शो में बोर हो गई थीं इसलिए उन्होंने शो छोड़ दिया अनुपमा में जीके काका का रोल निभाने वाले दीपक घीवाला भी इसे छोड़ चुके हैं. अनघा भोंसले तो अनुपमा शो छोड़ अब भक्ति की राह पर चल पड़ी हैं अनुपमा शो में माया का रोल प्ले करने वालीं एक्ट्रेस छवि पांडे ने शो छोड़ दिया था पारस कलनावत की तो अनुपमा शो के मेकर्स से अनबन हो गई थी अनेरी वजानी ने खतरो के खिलाड़ी शो के लिए अनुपमा को बाय बाय कहा था