अंगद बेदी और नेहा धूपिया आज 2 बच्चों के पेरेंट्स हैं नेहा और अंगद की लव स्टोरी भी बेहद इंटरेस्टिंग है रिपोर्ट्स के मुताबिक अंगद को नेहा उनकी पहली मुलाकात में पसंद आ गईं थीं यहां तक कि शादी से 4 साल पहले तक अंगद नेहा के पेरेंट्स से भी मिल चुके थे नेहा ने लेकिन 4 साल तक अंगद को वेट करवाया हालांकि नेहा से शादी करने के पहले अंगद की लाइफ में नोरा थीं कहा जाता है कि अंगद-नोरा सीरियस रिलेशनशिप में थे लेकिन उसी दौरान अंगद ने नेहा को प्रेग्नेंट कर दिया और इसी कारण अंगद को नोरा से रिश्ता तोड़ना पड़ा नोरा से ब्रेकअप के तुरंत बाद अंगद ने मई 2018 में नेहा से शादी कर ली