अंक ज्योतिष के अनुसार, इन नंबर्स का विशेष महत्व है.



111, 222... न्यूमरोलॉजी में इन रीपीटेड नंबर्स को एंजल नंबर कहते हैं.



ये अंक अगर बार-बार आपको दिखाई देते हैं,



तो ब्रह्मांड या ईश्वर आपको कुछ संकेत दे रहे हैं.



ये एंजल नंबर्स आपको कहीं भी दिख सकते हैं,



जैसे- लाइसेंस प्लेट पर, घर के बाहर लिखे पते पर, फोन नम्बर्स में,



स्टोर में रखे सामान की कीमतों में या डिजिटल क्लॉक में.



111 को बार-बार दिखना जीवन में सुख-समृद्धि आने का संकेत हो माना गया है.



इस एंजल नंबर का दिखना बताता है कि आप जिस



आध्यात्मिक शक्ति से जुड़े हैं, वह आपकी मदद करेगी और आपको पावर देगी.