भारत के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की तरह ही उनके भाई अनिल अंबानी भी मुंबई में आलीशान घर में रहते हैं. अनिल अंबानी के घर से सूर्योदय और सूर्यास्त भी देखा जा सकता है. उनके परिवार में उनकी पत्नी टीना अंबानी, दो बेटे जय अनमोल अंबानी और जय अंशुल अंबानी हैं. अनिल अंबानी परिवार ने इस घर का नाम एबोड रखा है. एबोड का मतलब है वह स्थान जहां आप रहते हैं. इस घर को डिजाइन करने में करोड़ों रुपये लगे हैं. बताया जाता है कि इस घर की ऊंचाई करीब 66 मीटर है. टीना ने अपना पूरा घर इंटरनेशनल डिजाइनरों से डेकोरेट करवाया है. ये घर का लिविंग एरिया है जहां पर ऑरेंज कलर के सोफे लगाए गए हैं. अनिल अंबानी के घर में महंगे इंटीरियर के साथ-साथ घर में बड़े-बड़े झूमर और कई पेंटिंग्स भी लगे हुए हैं. अनिल अंबानी का घर भारत के सबसे महंगे घरों में से एक है.घर की छत पर हेलिपैड भी बनवाया गया है. इस घर में घऱ में गार्डन, जिम, एंटरटेनमेंट जोन, होम थिएटर और स्विमिंग पूल जैसी सभी सुख-सुविधाएं मौजूद हैं.