बिजनेसमैन अनिल अंबानी ने एक्ट्रेस टीना अंबानी से शादी की थी

अनिल अंबानी अपने पूरे परिवार के साथ मुंबई के पाली हिल्स में रहते हैं

अनिल अंबानी का घर किसी आलिशान महल से कम नहीं है

यहां हेलीपैड से लेकर स्विमिंग पुल और जिम जैसी सभी सुविधाएं हैं

यह मकान 16,000 स्क्वायर फीट में फैला हुआ है

अनिल अंबानी के लग्जरी घर की कीमत 5000 करोड़ रुपये बताई जाती है

अनिल अंबानी के घर का सोफा और बेड जैसी चीजों को विदेशों के कारीगरों ने तैयार किया है

अनिल अंबानी की ये इमारत 17 मंजिला है

अनिल अंबानी के घर का नाम एडोब है

ये घर बाहर के अलावा अंदर से भी एक आलीशान हवेली जैसा दिखता है.