शहनाज गिल हाल ही में एक इन्फेक्शन के कारण हॉस्पिटल में एडमिट थी शहनाज ने हॉस्पिटल से लाइव आकर फैंस से बात भी की लाइव में शहनाज ने अपनी सुधरती सेहत का सबको अपडेट दिया फैंस ने कमेंट में शहनाज को आराम करने की सलाह दी उसी लाइव में अनिल कपूर का भी कमेंट दिखा लाइव में आते ही अनिल ने कहा नमस्ते शहनाज जी अनिल कपूर ने शहनाज को कहा की तुम अगली मुमताज हो अनिल कपूर ने ये भी कहा की सब देख रहे हैं तारीफ कर रहे हैं ये कमेंट देख इंटरनेट पर लोगों ने अनिल को ठरकी बूढ़ा कह डाला बीमार शहनाज के लिए अनिल का ये कमेंट लोगों को काफी अटपटा लगा