अनिला भेंडिया छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल कल्याण मंत्री हैं



साल 2018 में लगातार दूसरी बार डौंडी लोहारा से विधायक बनीं



बीजेपी के लाल महेंद्र सिंह टेकम को 33,103 वोटों से हराया



अनिला भेंडिया मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल की टीम का अहम हिस्‍सा हैं



पहली बार डौंडी लोहारा क्षेत्र से चुनाव लड़ीं और शानदार जीत दर्ज की



उन्होंने बीजेपी के होरीलाल रावते को 19,735 वोटों के अंतर से हराया



अनिला भेंडिया ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत दुर्ग से की थी



मंत्री बालोद जिले में पली-बढ़ीं है. इनका जन्म 25 फरवरी 1967 में हुआ था



इनके पति का नाम रविंद्र कुमार भेंडिया था, मंत्री के दो बेटे हैं



अनिला डौंडी-लोहारा से विधायक हैं, इन्होंने एमए किया है.