रणबीर कपूर की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर रही है एनिमल ने वर्ल्डवाइड कलेक्शन में हाहाकार मचा दिया है एनिमल ने 116 करोड़ के कलेक्शन के साथ ओपनिंग की थी फर्स्ट वीकेंड फिल्म का कलेक्शन 356 करोड़ रुपये हुआ था 6 दिन में ही एनिमल ने 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर दिया था पहले हफ्ते फिल्म ने 563.3 करोड़ रुपये कमाए 8 दिनों में फिल्म ने 600 करोड़ का आंकड़ा पार किया अब 10 दिनों में फिल्म ने 700 करोड़ का आंकड़ा पार दिया है सेकंड वीकेंड फिल्म ने 87.56 करोड़ रुपये की कमाई की 10 दिनों में एनिमल का कलेक्शन 717.46 करोड़ रुपये हो गया है