रणबीर कपूर की फिल्म सिनेमाघरों में छाई हुई है दुनियाभर में फिल्म एनिमल को लोगों से खूब प्यार मिल रहा है वर्ल्डवाइड कलेक्शन में फिल्म ने झंडे गाड़ दिए हैं एनिमल ने 116 करोड़ के कलेक्शन के साथ ओपनिंग की थी पहले हफ्ते फिल्म ने 563.3 करोड़ का कलेक्शन किया दूसरे हफ्ते एनिमल का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 221.15 करोड़ रुपये हुआ वहीं, रिलीज के 15 वें दिन भी फिल्म ने शानदार कमाई की है 15 वें दिन शुक्रवार को फिल्म का कलेक्शन 8.46 करोड़ रुपये हुआ फिल्म की कमाई का आंकड़ा 800 करोड़ के करीब पहुंच गया है एनिमल का टोटल वर्ल्डवाइड कलेक्शन 797.6 करोड़ रुपये हो गया है