रणबीर कपूर की एनिमल तीन हफ्तों से सिनेमाघरों में कायम है एनिमल ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की है डंकी की रिलीज से एनिमल की कमाई पर कुछ असर पड़ा एनिमल ने 63.8 करोड़ के कलेक्शन के साथ ओपनिंग की थी पहले हफ्ते एनिमल ने 337.58 करोड़ रुपये की कमाई की दूसरे हफ्ते रणबीर की फिल्म का कलेक्शन 139.26 करोड़ रुपये हुआ तीसरे हफ्ते एनिमल ने 54.5 करोड़ की कमाई की है वहीं, डंकी के आगे भी एनिमल का जलवा कायम है Sacnilk के मुताबिक, एनिमल ने 21 वें दिन 2.5 करोड़ का कलेक्शन किया एनिमल का टोटल कलेक्शन 531.34 करोड़ रुपये हो गया है