बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल का राज है फिल्म की बॉलीवुड के साथ साउथ सिनेमा में भी काफी चर्चा है साउथ एक्ट्रेस मधू शाह ने अब फिल्म को लेकर अपना रिएक्शन जाहिर किया है रोजा जानेमन के ऑरिजनल गाने को मधू पर ही फिल्माया गया था एक्ट्रेस ने फिल्म को लेकर रणबीर की मां नीतू कपूर को मैसेज किया न्यूज 18 से बातचीत के दौरान मधू ने इस मैसेज के बारे में बताया एक्ट्रेस ने कहा- मैं नीतू जी के कॉन्टैक्ट में हूं मैंने उन्हें लिखा- मुझे फिल्म बहुत पसंद आई और रणबीर बहुत शानदार थे फिल्म में रोजा का म्यूजिक भी है इसने मुझे सरप्राइज कर दिया और मैं बहुत खुश हूं