तृप्ति डिमरी को एनिमल मूवी से काफी फेम मिला उसके बाद से ही फैंस ने उनको नेशनल क्रश का भी खिताब दे दिया हाल ही में तृप्ति को ajioluxe के इवेंट में स्पॉट किया गया जहां उन्होंने लाइम ग्रीन कलर का ये स्टनिंग गाउन पहना वन शोल्डर, थाई स्लिट और रफल्स के साथ ये गाउन काफी गॉर्जियस लग रहा था लुक को तृप्ति ने हाई हील्स और मिनिमल मेकअप के साथ कंपलीट किया रैंप पर तृप्ति ने रैबिट मास्क पहना इवेंट में तृप्ति ओरी से भी मिलीं जहां दोनों हंसी-मजाक करते नजर आए तृप्ति और ओरी ने एक दुसरे को गले लगाते हुए फोटोज भी खिंचवाईं