रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल जल्द ही रिलीज होने वाली है रिलीज से पहले एनिमल का फर्स्ट रिव्यू सामने आ गया है ब्रिटिश बोर्ड ऑफ फिल्म क्लासिफिकेशन ने पहला रिव्यू जारी किया है रिव्यू के साथ ही BBFC ने कुछ स्पॉइलर्स भी दिए हैं BBFC ने एनिमल को 18 रेटिंग दी है 18 रेटिंग का मतलब है कि फिल्म केवल एडल्ट्स के लिए है एनिमल फिल्म में कई वॉयलेंट और यौन शोषण से जुड़े सीन हैं एनिमल में एब्यूजिव लैंग्वेज को भी शामिल किया गया है रणबीर कपूर की फिल्म थ्रिलर और एक्शन से भरपूर है एनिमल 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी