एनिमल का क्रेज अबतक लोगों के अंदर से नहीं गया है लोग फिल्म देखने के बाद से ही सीक्वल के लिए काफी एक्ससाइटेड हैं ऐसे में सीक्वल में साउथ की एक एक्ट्रेस नजर आ सकती है पहले पार्ट में साउथ की सुपरस्टार रश्मिका मंदना नजर आयी थीं नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट में अब एक और एक्ट्रेस का नाम सामने आया है ये एक्ट्रेस मालविका मोहनन हैं जो तृप्ति की तरह ही रोल निभाएंगी वे भी दुश्मन टीम के साथ विलन के रूप में नजर आ सकती हैं हालांकि इस बात की पुष्टि अबतक नहीं हुई है लेकिन मालविका के फैंस खबर सुनकर बेहद ही एक्ससाइटेड हो रहे हैं फिल्म में रणबीर और मालविका रोमांस करते भी नजर आ सकते हैं