रणबीर कपूर आज के टॉप एक्टर्स में से एक हैं दर्शकों को रणबीर की एक्टिंग और डांस खूब पसंद आता है बचपन से ही रणबीर को फिल्मों में काम करने का शौक था लेकिन क्या आप जानते हैं रणबीर को पढ़ाई में जरा भी इंटरेस्ट नहीं था रणबीर ने अपनी स्कूलिंग बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल से की पढ़ाई में रणबीर के अक्सर सबसे कम नंबर आते थे लेकिन रणबीर के मुताबिक स्पोर्ट्स में फुटबॉल उनको काफी पसंद था एक्टर ने H R COLLEGE OF COMMERCE से भी पढ़ाई की जिसके बाद न्यू यॉर्क के स्कूल ऑफ विजुअल आर्ट्स से फिल्म मेकिंग का कोर्स किया ली स्ट्रासबर्ग थिएटर और फिल्म इंस्टिट्यूट से मेथड एक्टिंग भी सीखी