बॉबी देओल ने एनिमल मूवी से शानदार कमबैक किया है

एक्टिंग के साथ साथ बॉबी का शानदार ट्रांसफॉर्मेशन भी लोगों को पसंद आ रहा है

आजतक से की बातचीत में उनके ट्रेनर ने बॉबी की इस जर्नी के बारे में बताया

प्रज्वल शेट्टी ने बतया कि डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा को बॉबी की बॉडी हैवी चाहिए थी

और बॉबी की लीन फिगर के चलते उनका मसल मास बढ़ाने की ट्रेनिंग हुई

डाइट में बॉबी ने सही मात्रा में कार्ब्स, प्रोटीन्स और फैट्स लिए

ब्रेकफास्ट में बॉबी प्रोटीन के लिए अंडे लेते थे

लंच में ओटमील के साथ चिकन और चावल खाते थे

शाम को बॉबी सलाद और रात को चिकन और फिश खाते थे

इस के साथ बॉबी ने 4 महीने तक मीठे को हाथ भी नहीं लगाया