विजय देवरकोंडा अपनी सगाई को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं

विजय की रश्मिका मंदाना संग सगाई की खबरें चर्चा में हैं

लेकिन, अब एक्टर ने इन खबरों पर खुलकर बात की है

एक्टर ने लाइफस्टाइल एशिया से बातचीत में इन खबरों को गलत ठहराया

विजय ने कहा कि मीडिया चाहता है कि मैं हर दो साल में शादी कर लूं

एक्टर ने कहा कि मैं ये अफवाह हर साल सुनता हूं

विजय ने आगे कहा कि मीडिया बस मेरी शादी का इंतजार कर रही है

विजय और रश्मिका साथ में तीन फिल्मों में काम कर चुके हैं

रश्मिका-विजय की जोड़ी को स्क्रीन पर देखना फैंस काफी पसंद करते हैं

विजय अगली फिल्म फैमिली स्टार में मृणाल ठाकुर संग नजर आने वाले हैं