शनिवार को फिल्म एनिमल की शानदार सक्सेस पार्टी हुई रणबीर अपनी मां नीतू कपूर और वाइफ आलिया भट्ट के साथ पहुंचे आलिया के हाथ न पकड़ने पर रणबीर का रिएक्शन वायरल हो रहा है रणबीर कपूर, मां और वाइफ के साथ फोटोशूट करा रहे थे फोटोशूट के दौरान नीतू कपूर ने अपने बेटे का हाथ पकड़ा था वहीं, आलिया ने रणबीर का हाथ, नीतू की तरह नहीं पकड़ा था तब रणबीर, आलिया से मां की तरह हाथ पकड़ने के लिए कहते हैं तुरंत ही आलिया, रणबीर का हथ पकड़कर पोज देती हैं कपल का ये स्वीट क्वालिटी टाइम लोगों को काफी पसंद आया सक्सेस पार्टी में मशहूर डायेक्टर और आलिया के पिता महेश भट्ट भी पहुंचे