एनिमल बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हो रही है

फिल्म में बॉबी देओल का एंट्री सॉन्ग भी जबरदस्त हिट हो रहा है

सोशल मीडिया पर Jamal Kudu का हुक स्टेप ट्रेंड कर रहा है

गाने में बॉबी देओल सिर पर वाइन का ग्लास रखकर नाच रहे हैं

Jamal Kudu का हुक स्टेप बॉबी देओल ने ही बनाया

बॉलीवुड स्पाई से बातचीत में एक्टर ने इस बात का खुलासा किया

बॉबी ने बताया कि ये क्रेजी आइडिया उन्हीं का था

बॉबी ने कहा कि वो डांस मूव कॉपी नहीं करना चाहते थे

बॉबी ने ये सीन अपने बचपन की यादों से लिया है

जब बॉबी पंजाब जाते थे, तो लोगों को सिर पर ड्रिंक का ग्लास रखकर नाचते देखते थे