दुनिया में झील और कुंड से जुड़े हुए काफी रहस्य हैं

एक रहस्य नैट्रॉन झील को लेकर भी है

यह झील अफ्रीका महाद्वीप के देश तंजानिया में है

यह झील अरूषा क्षेत्र के न्गोरोन्गोरो जिले में स्थित है

कहा जाता है कि इस झील में घुसने के बाद जानवर पत्थर बन जाते हैं

वैज्ञानिकों का कहना है कि ऐसा झील में मौजूद पानी की वजह से होता है

इस झील के पानी का एल्कालाइन आम झीलों के पानी से काफी ज्यादा है

इस वजह से इस पानी का पीएच लेवल 10.5 तक मापा गया है

इस झील के पास दोइन्यो लेंगाई ज्वालामुखी भी है

इस वजह इस झील के पानी का एल्कालाइन ज्यादा रहता है