गधे को Donkey, Burros, Asses कई अग्रेजी नाम है

मादा गधी का गर्भकाल 12 महीनों तक होता है

ऊंट के बच्चे 13 से 15 महीने गर्भ में रहते हैं

ऊंटनी 410 दिन तक बच्चे को गर्भ में रखने के बाद जन्म देती है

जिराफ बच्चे 13 से 16 महीने तक अपनी मां के गर्भ में रहते हैं

मादा गैंडे 15 से 16 महीने का गर्भधारण करते हैं

जबकि सफेद मादा गेंडों का गर्भकाल 16 से 18 महीनों तक का होता है

मादा हाथी का गर्भकाल काफी लंबा होता है, जो 680 दिन तक चलता है

यह दुनिया में किसी भी जानवर के मुकाबले काफी लंबा समय है

ब्लैक सैलेमेंडर का गर्भकाल भी 24 से करीब 36 महीने का होता है