अंजलि अरोड़ा खूब ठाठ बाट से रहती हैं. ऐसे में लोग उनकी कमाई और नेट वर्थ के बारे में जानने के लिए उत्सुक रहते हैं 21 साल की अंजलि को उनके कुछ सेकेंड के वीडियो ने पॉपुलर कर दिया है 'लॉकअप' के बाद से अंजलि की पॉपुलैरिटी में चार चांद लग गए हैं अंजलि महीने में करीब तीन लाख रुपये कमा लेती हैं रिपोर्ट्स के अनुसार अंजलि की नेट वर्थ करीब 3 करोड़ है इंस्टाग्राम पोस्ट से अंजलि करीब 50 हजार से 1 लाख तक कमाती हैं 'लॉक अप' के लिए अंजलि 3 से 4 लाख फीस चार्ज करती थीं अंजलि की ये फीस एक सप्ताह की होती थी अंजलि को ट्रैवलिंग का बहुत ज्यादा शौक है हाल ही में अंजलि बॉयफ्रेंड आकाश संग मालदीव गई थीं