अंकित गुप्ता और प्रियंका चौधरी की जोड़ी के पास चांद पर जमीन है अंकित-प्रियंका को चांद पर जमीन उन दोनों के फैंस ने गिफ्ट की थी इसकी जानकारी खुद अंकित-प्रियंका ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की थी चांद पर 1 एकड़ जमीन देने के लिए अंकित-प्रियंका ने फैंस को शुक्रिया भी कहा था कलर्स के शो उड़ारियां सीरियल में दोनों को-स्टार रह चुके हैं अंकित और प्रियंका काफी अच्छे दोस्त हैं उड़ारियां सीरियल के समय से ही दोनों के रिलेशनशिप की खबरें सामने आ रहीं थीं लेकिन, दोनों ने हमेशा अपनी जोड़ी को दोस्ती का नाम ही दिया है ये कपल बिग बॉस के सीजन 16 में भी साथ में नजर आया था अंकित-प्रियंका की जोड़ी पर तब भी लोगों ने काफी प्यार जताया था