अंकिता खरे गुम है किसी के प्यार में सीरियल में नजर आ रही हैं अंकिता ने इससे पहले कई सीरियल में नेगेटिव रोल निभाया है इस बार अंकिता के पास पॉजिटिव रोल के जरिए कुछ नया करने का मौका भी है अंकिता पर कई लोगों ने उनके फेस कट को लेकर कमेंट किया लोगों ने अंकिता से कहा कि वह पॉजिटिव रोल करने के लिए बनी ही नहीं है अंकिता की आंखों पर कमेंट करते हुए लोगों ने एक्ट्रेस को तीखे नैन नक्श वाली बताया अंकिता को इस तरह के कमेंट बेइज्जती महसूस होती थी पॉजिटिव रोल में चुने जाने के बाद अंकिता ने लोगों को जवाब दे दिया है अब अंकिता खरे गुम है सीरियल में हरिणी के किरदार में दिखाई दे ही हैं इससे पहले एक्ट्रेस विघ्नहर्ता गणेश और नथ-जेवन या जंजीर में नेगेटिव रेल में नजर आईं थीं