घर में अंकिता लोखंडे और ऐश्वर्या शर्मा की लड़ाई देखने को मिली

अंकिता ने ऐश्वर्या को उनके बात करने के तरीके पर टोका

जिसे देख नील भट्ट ऐश्वर्या के डिफेन्स में आये

नील ने कहा कि विक्की और अंकिता उन दोनों से बात करने में इंटरेस्ट नहीं रहते

ऐश्वर्या ने भी इस बात पर हामी भरी तो अंकिता ने उनको इनसेक्योर कहा

अंकिता की इस बात पर नील ने कहा कि ऐश्वर्या उनसे इनसेक्योर क्यों होंगी

अंकिता ने कहा कि उनको ऐसे फील होता है

उन्होंने ये भी कहा कि इसी कारण उन्होंने ऐश्वर्या से दूरी बना हुई है

अंकिता ने अपनी और ऐश्वर्या की पर्सनैलिटी को सेम भी कहा

हालांकि इस लड़ाई के बाद अंकिता और ऐश्वर्या गले लगती हुई भी नजर आईं