अंकिता लोखंडे बिग बॉस 17 की चर्चित कंटेस्टेंट में से एक हैं अंकिता जबसे बिग बॉस 17 में आई हैं तबसे उनके अतीत की भी खूब चर्चा हो रही है हाल ही में अंकिता ने सुशांत संग ब्रेकअप पर खुलकर बात की अंकिता ने बताया ब्रेकअप की वजह से सिर्फ वो ही नहीं बल्कि उनके पेरेंट्स भी अफेक्ट हुए थे अंकिता ने कहा-ब्रेकअप की कोई वजह नहीं थी, मैं ब्लैंक थी अंकिता ने कहा कि एक रात में मेरी जिंदगी बदली, हमारे बीच कोई लड़ाई या क्लैश नहीं हुआ था अंकिता ने कहा कि जब करियर में आप ऊपर चढ़ रहे होते हैं, तो 10 लोग आपके कान भरते हैं अंकिता ने कहा जो भी हुआ होगा, मुझे नहीं पता, वो उसका मैटर था, मैंने कभी नहीं रोका अंकिता ने कहा कि वो ब्रेकअप से बहुत बुरी तरह टूट चुकी थीं जब सुशांत ने रिश्ता तोड़ने का फैसला लिया तो रातोंरात अंकिता की जिंदगी बदल गई