अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन आजकल सुर्खियों में हैं

दरअसल खबरें हैं कि ये पॉपुलर कपल बिग बॉस 17 के घर में नजर आने वाले हैं

जिसको लेकर इनकी तैयारियां काफी तेजी से चल रही है

इस बार अंकिता और विक्की हिना का रिकॉर्ड तोड़ेंगे

BB17 में हिना ने फैशन ट्रेंड सेट किया था और साथ ही आउटफिट रिपीट नहीं किया था

हिना की तरह कपल का भी प्लान है कि ये शो में कोई भी कपड़े रिपीट नहीं करेंगे

खबरें हैं की कपल स्टाइलिश दिखने के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं

बताया जा रहा है अंकिता और विक्की शो के लिए 200 आउटफिट की शॉपिंग कर चुके हैं

वहीं टाइम्स ऑफ इंडिया के सूत्रों की बात माने तो कपल से जुड़ी ये खबर सच नहीं है

खैर, देखना ये है की कपल बिग बॉस के घर में क्या कमाल दिखाऐंगे

फैंस कपल को BB17 में देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं